आजादी की 76वीं सालगिरह पर पंजाब सरकार की ओर से बड़ा तोहफा
.jpeg)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 15 अगस्त को भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 अगस्त को जनता के लिए 76 और आम आदमी क्लीनिकों का उद्घाटन करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आम आदमी क्लीनिकों से 35 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। दूर. हैं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 14 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी साझा करेंगे. पिछले साल 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 100 आम आदमी क्लीनिकों का उद्घाटन किया था. #bhagwantmaan #punjabgovernment #newaamadamipartyclinic #cmbhagwantmann #independenceday #aamadamipartyclinic #mohallaclinic #newclinicsinpunjab #punjablatestnews #punjablatestnewslive24 #blog #blogger.com